आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सीएनडी वेस्ट प्लांट एवं कचरागाह का किया निरीक्षण
जयपुर । आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.व मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने शुक्रवार को सुबह ग्रेटर एवं हैरिटेज के वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने कन्ट्रोल एवं कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रेटर एवं हैरिटेज आयुक्त सहित अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
संयुक्त सचिव ने कमांड सेन्टर द्वारा कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी, सर्विलान्स, ट्रेफिक, स्मार्ट वाईफाई, इनवायरमेन्ट सेन्सर, स्मार्ट लेवल सेन्सर, स्मार्ट फायर फाईटिंग सिस्टम आदि की जानकारी ली। इसके बाद में लागड़ीयावास स्थित सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 12 एम डब्ल्यू की क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया तथा वहां की प्रगति रिपोर्ट जानी तत्पश्चात् मथुरादासपुरा स्थित लिगेसी वेस्ट रिमेडियेशन प्लांट का निरीक्षण किया।
Comment List