ग्लोबल मार्कट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव

By Desk
On
  ग्लोबल मार्कट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही। वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स 370 अंक से अधिक उछाल कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,823.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,567.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 42,319.48 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है

अन्य खबरें  साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.44 प्रतिशत उछल कर 8,285.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,556.94 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,531.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बाद तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर गिरावट का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स 171.93 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,777.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.28 प्रतिशत उछल कर 1,457.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

अन्य खबरें  शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 161.50 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,253.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत लुढ़क कर 3,572.38 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। ये सूचकांक फिलहाल 405.94 अंक यानी 1.78 प्रतिशत टूट कर 22,792.13 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,599.41 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.06 प्रतिशत फिसल कर 20,587.65 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 7,633.18 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.66 प्रतिशत लुढ़क कर 3,300.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम