पत्नी की निर्मम हत्या, तीन दिन कमरे में पड़ा रहा शव, हत्यारा गिरफ्तार

Your

By Desk
On
  पत्नी की निर्मम हत्या, तीन दिन कमरे में पड़ा रहा शव, हत्यारा गिरफ्तार

शिमला । एक पति ने पत्नी की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी और उसके शव को घर में बंद करके तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा। बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के चार घण्टे के भीतर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मासूम बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। हत्यारे ने जमीन की खुदाई करने वाले जब्बल (लोहे का औजार) के वार से पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

आरोपित के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह स्तब्ध कर देने वाली वारदात शिमला जिला के कोटखाई थाना क्षेत्र में सामने आई है। मृतक महिला नेपाली मूल की है। मृतक महिला की पहचान धनमाया रोका (22) निवासी नेपाल के रूप में हुई है, वहीं आरोपी का नाम रमेश रोका (25) निवासी नेपाल है।

अन्य खबरें  3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण

मामले के अनुसार नेपाली मूल का रमेश कोटखाई के खनेटी में एक बागवान के सेब बगीचे में काम करता था। वह बागवान द्वारा बनाए गए शेड में पत्नी और तीन वरसबुय बच्चे संग रह रहा था। तीन दिन पहले दम्पति के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी रमेश ने जमीन खोदने वाला औजार पत्नी के सिर पर दे मारा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी के शव को कमरे में ही रजाई के नीचे छिपा दिया और बच्चे को लेकर फरार हो गया। तीन दिन तक शव के कमरे में पड़े रहने से जब बदबू फैली तो शेड के समीप रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना बागवान राजिंदर सिंह को दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

अन्य खबरें  भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की और फरार हत्यारे की तलाश शुरू की। चार घण्टे के भीतर हत्यारे को शिमला के नारकंडा में गिरफ्तार किया गया। वह बच्चे को लेकर एक भोजनालय में बैठा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था कि इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अन्य खबरें  सामुदायिक भागीदारी से मध्य प्रदेश को करेंगे टीबी मुक्त : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

एसपी शिमला संजीव गांधी ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कोटखाई थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या में प्रयुक्त औजार को बरामद करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने सूचना मिलने के चार घण्टे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम