मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे

By Desk
On
  मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे

भोपाल । मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने से पूर्वी हिस्से का मौसम बदला है। जिसकी वजह से सोमवार को सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर में हल्की बारिश हुई। कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम आज मंगलवार को भी बना रहेगा। सतना, मैहर समेत 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि भोपाल-इंदौर समेत राज्य के पश्चिमी हिस्से में धूप निकली है। वहीं, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमन 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। दूसरी ओर दिन में तापमान बढ़ा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। खासकर पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में रविवार को अनूपपुर-सिंगरौली में हल्की बारिश हुई थी। सोमवार को दिन में सीधी में कुछ देर पानी बरसा। दूसरी ओर पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग में मौसम खुला हुआ है। सोमवार को यहां तेज धूप खिली रही जबकि अनूपपुर, शहडोल, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और सिवनी में दोपहर बाद बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

अन्य खबरें  नए साल से शुरू होगा कड़ाके की सर्दी का दौर, ग्वालियर-चंबल में दो दिन कोहरे का अलर्ट

प्रदेश में रात का तापमन लुढ़क रहा है। कई शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी है। रविवार-सोमवार की बात करें तो पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह बैतूल में पारा 16.8 डिग्री, नौगांव में 16.9 डिग्री, राजगढ़ में 17, भोपाल 17.6, रायसेन 17.8, छिंदवाड़ा 18, मंडला 18, खरगोन 18.2, इंदौर 18.5, नर्मदापुरम 18.6, उज्जैन 18.6, नरसिंहपुर 19, मलाजखंड 19.1, रतलाम 19.2, खजुराहो 19.4 और गुना में 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को दिन में भी पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बैतूल में 29.2 डिग्री, रीवा में 29.6 डिग्री, सीधी में 29.4 डिग्री और मलाजखंड में 28.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

अन्य खबरें  तेजस्वी बोले- इस साल NDA की विदाई तय

 

अन्य खबरें  भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम