मारने की धमकी, जानें सुपरस्टार के पीछे क्यों पड़े धमकीबाज?

By Desk
On
  मारने की धमकी, जानें सुपरस्टार के पीछे क्यों पड़े धमकीबाज?

  रायपुर के एक व्यक्ति ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी है। मामले की जांच जारी है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को रायपुर के एक व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची। जिस नंबर से बॉलीवुड सुपरस्टार को धमकी भरा फोन आया था, उसे ट्रेस करने पर पता चला कि वह नंबर रायपुर के फैजान के नाम से रजिस्टर्ड है। फोन थाने में ही आया था।

एक व्यक्ति ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी

अन्य खबरें  शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन

हालांकि, फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी रकम का जिक्र नहीं किया। अभी तक शाहरुख की टीम की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि सलमान खान के बाद अब शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें धमकी मिली थी।

अन्य खबरें  अभिषेक बच्चन की बातें सुनकर भावुक हुए बिग बी

महाराष्ट्र पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी

अन्य खबरें  कंगना रनौत ने की आर्यन खान की तारीफ

शाहरुख हमेशा से अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें पठान और जवान फिल्मों की सफलता के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बारे में अभिनेता ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को 30 अक्टूबर को फिर से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें फिरौती मांगी गई थी। उस समय अज्ञात कॉलर ने अभिनेता से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। खबर सामने आने के तुरंत बाद, मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर फिरौती मांगने वाले कई व्हाट्सएप संदेश भेजने का मामला दर्ज किया। संदेश के अनुसार, अज्ञात कॉलर ने कहा कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो सलमान खान को मार दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री