उदयपुर में महेश नवमी के आयोजन एक जून से

By Desk
On
 उदयपुर में महेश नवमी के आयोजन एक जून से

 उदयपुर । नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से महेश नवमी महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

युवा संगठन अध्यक्ष आशीष अजमेरा ने बताया कि 15 जून को महेश नवमी है, उससे पहले युवा संगठन की ओर से 1 जून से ही कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा।

अन्य खबरें  देश भर की दवा निर्माता कंपनियों का जमावड़ा

अजमेरा ने बताया कि एक और दो जून को समाज बंधुओ के लिए महेशम व्यापार और मनोरंजन मेले का आयोजन माहेश्वरी पंचायत धानमंडी में होगा।

अन्य खबरें  वंदे भारत के सफर को बताया अत्यधिक आरामदायक

सचिव दीपक चेचाणी ने बताया कि आयोजनों की श्रंखला में 12 जून को भजन संध्या माहेश्वरी पंचायत धानमंडी में होगी। 13 जून को लाफ्टर नाइट और 14 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर निगम सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होंगे।

अन्य खबरें  सोलहवी राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से,

महेश नवमी के मुख्य कार्यक्रमों के रूप में 15 जून को भगवान महेश की शोभायात्रा और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

खेल सचिव धीरज धुप्पड़ ने बताया कि आयोजनों के बीच समाज के युवाओं ओर महिलाओं लिए खास तौर से 6 से 9 जून तक शोभागपुरा 80 फीट रोड स्थित द कोर्ट यार्ड में माहेश्वरी प्रीमियर लीग होंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News