शहर के सिविल न्यायालय दक्षिण, महानगर प्रथम ने श्री अग्रवाल समाज समिति की मतगणना पर रोक लगा दी
जयपुर। शहर के सिविल न्यायालय दक्षिण, महानगर प्रथम ने श्री अग्रवाल समाज समिति की मतगणना पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 22 मई को तय करते हुए चुनाव परिणाम घोषित करने पर भी रोक लगाई है। अदालत ने यह आदेश आनंद गुप्ता व अन्य की ओर से दायर दावे पर अंतरिम सुनवाई करते हुए दिए।
दावे में अधिवक्ता दीपक चौहान ने अदालत को बताया कि श्री अग्रवाल सेवा समिति के त्रिवार्षिक चुनाव गत 19 मई को संपन्न हुए थे। निर्वाचन समिति ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार की ओर से मतदान हॉल के अंदर प्रचार नहीं किया जाएगा और ना ही उम्मीदवार मतदान स्थल पर उपस्थित होकर मतदाता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए कहेगा। दावे में कहा गया कि मतदान के दौरान श्री लखदातार ग्रुप के लीडर चंद्रप्रकाश अग्रवाल भाडेवाला व अन्य उम्मीदवारों ने मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया और निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया संचालित होने में बाधा डाली। मतदान के दौरान चन्द्र प्रकाश अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी के रूप में मतदान स्थल पर मौजूद थे और उनका बेटा नितेश अग्रवाल श्री लखदातार ग्रुप के बैलट नंबर 76 का प्रत्याशी था। चंद्रप्रकाश ने मतदाताओं को ग्रुप के सदस्यों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके चलते वादी सहित अन्य उम्मीदवारों के हित प्रभावित हुए। इसके अलावा राजेन्द्र अग्रवाल मंगोड़ी वाला, रमेश नारनौली, राजकुमार तालुका, अजय अग्रवाल, विजय गोयल और विष्णु अग्रवाल का मुख्य कार्य निष्पक्ष चुनाव कराना था, लेकिन उन्होंने कोई पोलिंग एजेंट नियुक्त नहीं किया। वहीं चंद्रप्रकाश अग्रवाल से मिलीभगत कर मतदान रूम में रिकॉर्डिंग कर मतदाताओं की निजता को भंग किया। दावे में यह भी आरोप लगाया कि चंद्रप्रकाश ने चुनाव में अपने बेटे को बतौर उम्मीदवार खडा किया था और उसे जिताने और श्री लखदातार ग्रुप के उम्मीदवारों के पक्ष में फर्जी वोटिंग कराई। इसके अलावा उन्होंने इलेक्शन ऑफिसर का फर्जी कार्ड पहनकर मतदाताओं को प्रभावित किया। ऐसे में चुनाव का परिणाम जारी करने पर रोक लगाई जाए और पुन: मतदान कराया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मतगणना और परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है।
Comment List