भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा- नितिन अग्रवाल

By Desk
On
   भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा- नितिन अग्रवाल

हरदोई । जिले में घटिया सड़क निर्माण घोटाले की पोल खुलने और 16 अवर अभियंता पर निलंबन की कार्रवाई होने के विषय पर रविवार को एक अनौपचारिक वार्ता में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कराने के मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने सीएम योगी से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर हाई लेवल कमेटी जांच के गठित की गई थी, जिसकी जांच में यह सब कारनामे सामने आए। नितिन अग्रवाल ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता की परख की।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार करप्शन पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है। जिन ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा यह घटिया कार्य किया गया है, उस पर शासन ने कार्रवाई की है और आगे भी यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। आगे उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों की भी जांच की जा रही है, वहां सैम्पल टेस्ट हुए है, उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।

अन्य खबरें  चुनाव को ‘‘साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार’’ से दूषित होने से बचाएगा।

यदि रिपोर्ट में खामियां पायी जाएंगी तो वहां के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और ठेकेदारों को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की नाराजगी भारी पड़ गई। दरअसल, क्षेत्र भ्रमण पर निकले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से 17 सितंबर'2024 को ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने कहा था कि रद्धेपुरवा सकतपुर मार्ग के निर्माण में मनमानी की जा रही है।

अन्य खबरें  जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

कई-कई दिनों तक कोई काम ही नहीं होता। इससे खफा नितिन अग्रवाल ने 19 सितंबर'2024 को मुख्यमंत्री से पूरे मामले की शिकायत कर दी। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए। एक अक्तूबर को विस्तृत जांच करने के लिए अभिलेख तलब कर लिए गए। इसके बाद धीरे-धीरे कार्रवाई चलती रही और जब मुख्यमंत्री तक अभियंताओं और ठेकेदारों की मनमानी पहुंची तो पूरे लोक निर्माण विभाग के लिए मुसीबत हो गई। बहरहाल, इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है, देखना यह है कि अब इस घोटाले में किस किसके नाम उजागर होंगे?

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल बेन मोदी का नैमिषारण्य दौरा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News