कुम्भ तब से चला आ रहा है जब इस्लाम धर्म.....

By Desk
On
 कुम्भ तब से चला आ रहा है जब इस्लाम धर्म.....

प्रयागराज में जिस जमीन पर महाकुम्भ मेला लग रहा है, वह 54 बीघा जमीन वक़्फ़ की   है। यह दावा मौलाना मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने किया है। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिमों की दरियादिली है की वे बड़ा दिल दिखाते हुए मेले की तैयारियों पर कोई आपत्ति नहीं कर रहें हैं। जबकि तमाम लोगों और साधु संतों ने मिलकर मुसलमानों के प्रवेश पर ही पाबंदी लगा दी। वहीं इस दावें पर महंत जी ने कहा, कि प्रयागराज का जो कुंभ है वह बहुत प्राचीन है, यह कुम्भ तब से चला आ रहा है जब वक़्फ़ क्या इनके धर्म का भी जन्म नहीं हुआ था। और किस समय से या कुम्भ क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास इनको पता नहीं हैं। कह रहें हैं कि वक़्फ़ बोर्ड की जमीन है। महंत जी ने आगे कहा ना सपने पूरे होंगे, ना ज़मीन मिलेगी- वक़्फ़ जाएगा जो तुमने कब्जाया है उसे खोद कर वापिस लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News