तीन लाख कीमत की स्मैक के साथ महिला समेत दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By Desk
On
  तीन लाख कीमत की स्मैक के साथ महिला समेत दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून । एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) ने गुरुवार को जनपद उधम सिंह नगर से महिला समेत दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 30 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। ये दोनों पिछले काफी समय से ड्रग तस्करी करते थे। कई बार जेल भी जा चुके हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) पावन स्वरूप के नेतृत्व में एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) ने जनपद उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोतियापुर तिराहे के पास से दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर हैदर अली (24) पुत्र निजामुद्दीन व शबाना उर्फ गुलनाज (25) पत्नी नदीम निवासी तिकोनिया धोबियान मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया।

अन्य खबरें  मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला

गिरफ्तार ड्रग तस्कर पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदकर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) टीम ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना गदरपुर में एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।

अन्य खबरें  सुराज पार्टी प्रमुख ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News