मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल

By Desk
On
   मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण की कथा के दौरान भगदड़ मच गयी। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे।

मेरठ के परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर-4 में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का शुक्रवार को छठा दिन था। हर दिन की तरह आज भी भीड़ ज्यादा थी। श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख से अधिक थी। पंडाल पूरी तरह से भरा हुआ था, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। सुरक्षा में मुस्तैद बाउंसरों ने जब भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों के नीचे गिरने से भगदड़ मच गयी। इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। आयोजकों को कहना है कि कथा का अंतिम दिन होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के भी सारे प्रबंध किए गये थे। भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, ऐसे में पंडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं।

अन्य खबरें  खीरी में 19 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा, 7596 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि कथा मंडप के प्रवेश द्वार पर भीड़ थी। कुछ महिलाएं वहां पर खड़ी थीं। धक्का-मुक्की में एक-दो महिलाएं गिर गयी थीं। सभी चीजें नियंत्रण में हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। कार्यक्रम आयोजक ने इस कार्यक्रम की अनुमति ली थी। वहीं, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि भगदड़ जैसी कोई स्थिति नही है। कुछ महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार दिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैनाती की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि कथा सामन्य रूप से यहां पर चल रही है। जो खबरें चल रही हैं वो भ्रामक और गलत हैं। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम हैं।

अन्य खबरें  पीसीएस परीक्षा: बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही मिलेगा प्रवेश

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस