उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम

By Desk
On
  उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम का सर्वे जारी रहा। एएसआई टीम आज सुबह सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। ऊंची-ऊंची दीवारों से घिरा हुआ कृष्ण कूप विवादित जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित है। कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली होने के कारण नगर पालिका की टीम के द्वारा साफ-सफाई की जा रही है।

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एएसआई को पत्र लिखकर जिले में स्थित प्राचीन तीर्थ स्थलों और कूपों का निरीक्षण करने की मांग की थी। इसके बाद शुक्रवार को पहले दिन एएसआई टीम ने संभल में 19 कूप और 5 तीर्थ स्थलों का सर्वे किया था। यह सर्वे कार्य सुबह 06 से शाम 4 बजे तक चला था। इस दौरान टीम ने खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और वहां परिसर में बने कुंए की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने भी लिए थे।

अन्य खबरें  श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के तृतीय वर्षगांठ पर देव विग्रहों का अभिषेक,दर्शन के लिए उमड़े शिवभक्त

एएसआई टीम ने शुक्रवार को संभल में ग्राम आलम सराय स्थित चतुर्मुख ब्रह्म कूप, दुर्गा कॉलोनी में अमृत कूप मंदिर, मोहल्ला हल्लू सराय स्थित अशोक कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी में सर्थलेश्वर मंदिर स्थित सप्तसागर कूप, हयातनगर में बलि कूप कूचे वाली गली स्थित धर्म कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित शिव मंदिर का ऋषिकेश कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी में कल्कि मंदिर के पास स्थित परासर कूप, संभल कोतवाली के सामने मोहल्ला ठेर स्थित अकर्ममोचन कूप, मोहल्ला कोट गर्वी जामा मस्जिद चौकी के पास स्थित धरणि बाराह कूप, होज भदेसरा स्थित भद्रका आश्रम तीर्थ, जलालपुर मोहम्मदाबाद गांव स्थित स्वर्गदीप तीर्थ सती मठ, ग्राम जलालपुर मोहम्मदाबाद स्थित चक्रपाणि तीर्थ, मोहल्ला कोट गर्वी में एक रात वाली मस्जिद स्थित प्राचीन कूप, मोहल्ला कोट गर्वी में जामा मस्जिद परिसर स्थित प्राचीन कूप, मोहल्ला चमन सराय स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने प्राचीन कूप, मोहल्ला खग्गू सराय न्यारियों वाली मस्जिद स्थित प्राचीन कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित गद्दियों वाला प्राचीन कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी में सेठों वाली गली में स्थित प्राचीन कूप, मोहल्ला डूंगर सराय स्थित एजेंटी चौराहे के पास प्राचीन मंदिर एवं मोहल्ला खग्गू सराय स्थित कूप के अलावा प्राचीन तीर्थ, शमशान, मंदिर का एएसआई टीम द्वारा सर्वे किया गया था।

अन्य खबरें  एक भारत-श्रेष्ठ भारत व सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रम : योगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस