योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस

By Desk
On
  योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस

लखनऊ । गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर रात भर थाने में बैठाये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने निंदा की है। इसमें कुछ महिला नेता भी शामिल थीं। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सी. पी. राय में कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन में शामिल महिला नेत्रियों के साथ अभद्रता की गई तथा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी गई। कम्बल आने के बावजूद भी रात भर इन लोगों को कंबल नहीं दिया गया।

डा सी.पी. राय ने शनिवार को कहा कि योगी राज में पुलिसिया जुल्म ने अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। कल प्रदर्शन के दौरान जब उक्त कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा उठाया गया था तो इतना समय था कि अदालत के सामने पेश किया जा सकता था पर नहीं किया गया। क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार को कानून और अदालत की कोई परवाह नहीं है और दूसरी बात कानून में प्रावधान है कि 7 साल से कम सजा के मामले में थाने से ही जमानत दे दी जाती है। परंतु योगी की पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए रातभर ठंड में बैठाए रखा गया ।

अन्य खबरें  खीरी में 19 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा, 7596 अभ्यर्थी होंगे शामिल

डॉ0 राय ने कहा कि जब योगी के गृह जनपद की पुलिस महिलाओं के प्रति इतनी ज्यादती कर रही है तो प्रदेश के अन्य जनपदों में महिलाओं तथा वंचित समाज के लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार किस प्रकार का होगा। इसका अंदाजा उक्त घटना से लगाया जा सकता है। डॉ0 राय ने कहा कि लोकतंत्र में पुतला जलाना और प्रदर्शन करना किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता का मौलिक अधिकार है। लेकिन लोकतंत्र को कुचल देने पर आमादा प्रदेश की योगी सरकार से इसके अलावा कोई अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है जो कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता तथा राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ जो हो रहा है ।डा सी.पी. राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गोरखपुर पुलिस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं को तत्काल छोड़ा जाए या अदालत के सामने पेश किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही है तथा वक्त आने पर उनका हिसाब किया जाएगा।

अन्य खबरें उद्योग के साथ शिक्षण संस्थाओं से कानपुर का देशभर में बज रहा डंका : रामनाथ कोविंद

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस