केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण

By Desk
On
 केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण

इंदौर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नवनिर्मित एटीसी भवन और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण किया गया। यहां वे कुछ देर तक एटीसी की सीट पर बैठे और सामने खड़े विमान के पायलट से बात की। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार एटीसी की सीट पर बैठा हूं। केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इसके साथ ही यहां नए फायर स्टेशन और एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने के लिए तैयार गार्बेज प्लांट का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर एवं मप्र के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, चिंटू वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, एयरपोर्ट अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों उपस्थिति रहे।

अन्य खबरें मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ग्वालियर प्रवास पर, उप राष्ट्रपति के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि मेरा पहली बार इंदौर आना हुआ है। सांसद सबसे ज्यादा दिल्ली में मिलते हैं और इंदौर की चर्चा करते हैं। इंदौर स्वच्छता में देश मे नंबर वन है। इसको देखने की इच्छा थी, आज स्वच्छता के शहर को देख लिया। उन्होंने इस दौरान इंदौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर सिर्फ स्वच्छ ही नहीं है, यहां के लोगों के मन भी स्वच्छ हैं। इंदौर में अच्छी टीम है, जो शहर के विकास को आगे बढ़ा रही है। इंदौर में नए एटीसी टावर का लोकार्पण किया है।

अन्य खबरें इतिहास के पन्नों में 12 दिसंबरः मैं नाश्ते में राजनीतिज्ञों को खाता हूं

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की चार माह में 55 लाख कैपिसिटी करेंगे, जल्द ही सिंहस्थ से पहले नया टर्मिनल बनाएंगे। इसकी प्लानिग शुरू हो चुकी है। बड़े रनवे के लिए जमीन की आवश्कता है, इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। जमीन मिलते ही एयरपोर्ट के रनवे की कैपिसिटी बढ़ाएंगे। इसके बाद अमेरिका की उड़ान भी इंदौर में उतर सकेगी।

अन्य खबरें  सामुदायिक भागीदारी से मध्य प्रदेश को करेंगे टीबी मुक्त : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

नायडू ने कहा कि उड़ान स्कीम के कारण देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ान की संख्या बढ़ी है। पहले 74 एयरपोर्ट थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद दस साल में दो गुना एयरपोर्ट हो चुके हैं। पहले भारत में 400 जहाज थे, जो दस साल में 800 जहाज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में नब्बे एयरक्राफ्ट का कनेक्ट है, एयर लाइन से चर्चा कर जल्द नई कनेक्टिविटी शुरू करेंगे। सिंगापुर और बैंकाक की उड़ान शुरू करने के लिए भी एयर लाइंस से चर्चा कर रहे हैं। मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हम सभी उनके साथ काम कर रहे हैं।  
 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
गोपेश्वर । श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पहल से श्री नन्दा देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय कमेड़ा (नन्दप्रयाग) के छात्र-छात्राओं ने...
OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च
मदनपुरा में बंद मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए अल्लू अर्जुन, कैमरे में कैद हुआ वो पल
परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर
चौबीस घंटे वॉर रूम से रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त यात्री शिकायतों का किया जा रहा निपटारा
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय काे रेलमंत्री ने दी शील्ड