बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर दलितों के भगवान : गिरीश चंद्र जाटव
मुरादाबाद । गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का अपमान करके गलत किया है। बाबा साहेब दलित, वंचित, शोषित वर्ग के भगवान हैं। यह बातें हाल ही में बसपा से निष्कासित हुए संसदीय दल के पूर्व नेता गिरीश चंद्र जाटव ने रविवार को पत्रकारवार्ता कर कही।
पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शायद यह भूल गई है कि 2014 में केंद्र में दलित समाज की वजह से ही उन्हें पूर्ण बहुमत की सत्ता चलाने का प्रथम अवसर प्राप्त हुआ था। बाबा साहेब के कारण ही आज दलित, वंचित, शोषित वर्ग को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने दलित, शोषित समुदाय के लिए संविधान में कई बिंदुओं को शामिल किया।
जाटव ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि अमित शाह को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त कर दें। जो व्यक्ति बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकता, उसको मंत्रिमंडल में स्थान देना गलत है।
Comment List