मध्‍य प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 23 दिसम्‍बर से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

By Desk
On
   मध्‍य प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 23 दिसम्‍बर से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

भोपाल  । मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। कल यानि 23 दिसम्‍बर से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में हल्‍की बारिश हो सकती है। वहीं, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में भी पानी गिरेगा। बारिश के चलते तापमान में इजाफा होगा। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से होगा।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, 23 दिसंबर से बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होगी। इस वजह से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो जाएगी, लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी। प्रदेश में रविवार सुबह ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा। भोपाल में धुंध देखने को मिल रही है।

अन्य खबरें  सदन पक्ष और विपक्ष दोंनों से मिलकर चलता है: विधानसभा अध्यक्ष

इन जिलो में बारिश के आसार

अन्य खबरें  उत्तर छत्तीसगढ़ में आज और कल दो दिन शीत लहर का अलर्ट जारी

23 दिसंबर को भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 24 दिसंबर ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, पन्ना, कटनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी हल्की बारिश होने का अनुमान। 25 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर जिले में बूंदाबांदी हो सकती है।

अन्य खबरें  झारखंड में लगातार बढ़ रही ठंड, अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा साफ

इधर, रात के पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा ही है। हालांकि, इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम है। शुक्रवार-शनिवार की रात में यहां तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 6 डिग्री, खजुराहो में 6.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 6.8 डिग्री, राजगढ़ में 8.2 डिग्री और रायसेन में पारा 9 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में पारा 13.6 डिग्री पहुंच गया। उज्जैन में 12.7 डिग्री, जबलपुर में 11.6 डिग्री, भोपाल में 10.4 डिग्री और ग्वालियर में 8 डिग्री रहा। शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। 
  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
गोपेश्वर । श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पहल से श्री नन्दा देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय कमेड़ा (नन्दप्रयाग) के छात्र-छात्राओं ने...
OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च
मदनपुरा में बंद मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए अल्लू अर्जुन, कैमरे में कैद हुआ वो पल
परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर
चौबीस घंटे वॉर रूम से रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त यात्री शिकायतों का किया जा रहा निपटारा
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय काे रेलमंत्री ने दी शील्ड