भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने देवेश्वर राठौड़
ग्राम मंडल जोधा नागौर व हाल निवासी जयपुर के देवेश्वर सिंह राठौड़ ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त कर परिवार एवं गाँव का गौरव बढ़ाया है शनिवार 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश को 456 युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं इनमें देवेश्वर राठौड़ भी शामिल रहे संस्कार स्कूल जयपुर के कक्षा 12 वी में 94 पर्सेंट से पास करने के बाद प्रथम प्रयास में ही कोर्स में प्रवेश कर टेली कम्युनिकेशन में Btech कर IMA देहरादून में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया देवेश्वर के बड़े पापा जगदीश सिंह राठौड़ कृषि विभाग में सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर,कुंदन सिंह प्रिंसिपल एवं
पिता संपत सिंह वाइस प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं देवेश्वर ने अपनी सफलता का श्रेय दादा सुबेदार स्वर्गीय स्वरूप सिंह,नानोसा कैप्टन जयपाल सिंह एवं बड़े पापा व माता पिता की प्रेरणा वह प्रोत्साहन को दिया है !
Comment List