मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
पूर्णिया । जैसे-जैसे मतगणना की तिथि 4 जून का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गति भी तेज होती जा रही है। मतगणना स्थल पर हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य प्रशिक्षण पार्किंग इत्यादि की तैयारियों पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार खुद नजर रख रहे है।
मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में हुई लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी मांगी। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि मतगणना हेतु कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है तथा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कर्मियों को सही प्रशिक्षण के साथ उसके द्वारा प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की जांच करने का निर्देश दिया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया से मतगणना संबंधी सभी प्रपत्रों को ससमय तैयार रखने का निदेेश दिया गया।आईटी मैनेजर पूर्णिया को मतगणना के समय सभी प्रतिवेदन के ऑनलाइन अपलोड करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा आवश्यक तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने का आदेश दिया गया।
नगर आयुक्त पूर्णिया को मतगणना केंद्र पर साफ सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता, गर्मी के आलोक में मतगणना केंद्र पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मतगणना केंद्र पर बैरिकेटिंग करने तथा प्रयाप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी आवश्यक निर्देश दिया गया।
Comment List