पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को मारा थप्पड़

By Desk
On
 पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को मारा थप्पड़

प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जी हाँ सही सुना आपने। बीते कुछ दिनों से पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना और आमरण अनशन पर बैठे थे। प्रशासन ने प्रशांत किशोर को चेतावनी भी दी थी कि वो धरने से हट जाए। पुलिस का कहना था कि ये अवैध धरना है। इस जगह पर धरना देने की अनुमति नहीं है।

अगर आपको धरना देना ही है तो गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल जा सकते हैं। लेकिन पीके ने प्रशासन की बात नहीं मानी और गाँधी मैदान में ही धरना देने पर अड़े रहे। बता दें, पुलिस ने जब प्रशांत को गाँधी मैदान से उठाने का प्रयास किया तब भी वो वहां से जाने को तैयार नहीं थे। तभी पुलिस के साथ जद्दोजहद शुरू हो गई। और इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी जड़ दिया। बताया जा रहा है कि किशोर को पुलिस फतुहा लेकर पहुंची है। जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। अब उन्हें कोर्ट में पेश  किया जाएगा।
 

अन्य खबरें  राज्य स्तरीय संगोष्ठी "सहकार से समृद्धि" का अयाेजन आज

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News