गठबंधन’ को लेकर लोगों के मन में संशय : संजय राउत
मुंबई । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में ‘इंडिया गठबंधन’ की मीटिंग नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे। उनके इस बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मीटिंग नहीं होना गठबंधन के लिए ठीक नहीं है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद अब तक ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक नहीं हुई है। बैठक नहीं होना गठबंधन के लिए ठीक नहीं है।"
उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "तेजस्वी, ममता, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला सभी का यह कहना है कि ‘इंडिया गठबंधन’ का अब वजूद नहीं है। लोगों के मन में इस प्रकार की भावना अगर आती है, तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है। संवाद नहीं है, डायलॉग नहीं है और चर्चा भी नहीं है। ‘इंडिया गठबंधन’ में सब कुछ ठीक नहीं होने को लेकर लोगों के मन में संशय है।"
संजय राउत ने कहा, "कांग्रेस अगर सोचती है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था, अब इसकी जरूरत नहीं है, तो वह इस बात का ऐलान कर दे। मैं आपको एक बात बता देता हूं कि अगर यह गठबंधन टूट गया तो फिर कभी दोबारा गठबंधन नहीं बनेगा।"
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "लोकसभा चुनाव के बाद से गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था, तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।"
उल्लेखनीय है कि ‘इंडिया गठबंधन’ की पहली बैठक 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी। इस बैठक को नीतीश कुमार ने बुलाया था, जो बाद में ‘इंडिया गठबंधन’ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे।
Comment List