भारत में आए HMPV के मामले सामने

By Desk
On
  भारत में आए HMPV के मामले सामने

कोरोना वायरस के बाद अब देश में एक नया वायरस देखने को मिला है। देश में HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में नागपुर में इस वायरस के मामले सामने आए है। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गई है। लगातार ये वायरस फैलता जा रहा है। 

केंद्र सरकार का कहना है कि इस वायरस के आने से देश में करना वायरस जैसी स्थिति नहीं बनेगी। गौरतलब है कि नागपुर से पहले बेंगलुरु और तमिलनाडु में दो दो मामले सामने आए है जबकि अहमदाबाद में एक मामला देखा गया है। बता दें कि नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज़ों की पहचान की गई है। ये मरीज़ क्रमशः 13 और 7 साल के हैं। स्वास्थ्य उपसंचालक शशिकांत शंभरकर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध मरीजों का रिकॉर्ड जांच के लिए एम्स नागपुर भेजा जा रहा है।

अन्य खबरें  महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सारी सुविधाएं : एडीजी रेलवे

स्वास्थ्य उपनिदेशक शशिकांत शंभरकर के अनुसार, "नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज 7 साल का है और दूसरा 13 साल का है।" शंभरकर ने एएनआई को आगे बताया, "निजी अस्पताल में इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इन दोनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए एम्स नागपुर भेजी जा रही है।" 

अन्य खबरें  बहुजन समाज पार्टी के लिए मायूसी भरा रहा वर्ष-2024

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी दिया बयान

अन्य खबरें  यूपी के 12 जिलाें में भाजपा के मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इन मामले के सामने आने के बाद बयान जारी किया है। जेपी नड्डा ने सोमवार को वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि एचएमपीवी वायरस नया नहीं है। इस वायरस का पहला मामला वर्ष 2001 में सामने आया था। 2001 के बाद से ही ये पूरी दुनिया में फैलता रहा है। ये वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है और हर आयु के लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस वायरस का असर सर्दी और बसंत ऋतु में अधिक देखने को मिलता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News