बच्चों का नशे के प्रति रुझान चिंता का विषय :अशोक गहलोत

नशे से हमारी नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है !

On
बच्चों का नशे के प्रति रुझान चिंता का विषय :अशोक गहलोत

जयपुर 22जनवरी । युवाओं तथा छात्रों में नशे के प्रति बढ़ते रुझान की ख़बरों से चिंतित पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने X पर ट्वीट करके कहा कि पूरे देश में नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले आमतौर पर कॉलेज में जाने पर बच्चों का नशे के प्रति रुझान दिख सकता था परन्तु अब स्कूली बच्चों से बात करने पर पता चलता है कि अब स्कूल भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि 10वीं, 12वीं के बच्चे भी शराब और ड्रग्स की ओर बढ़ रहे हैं। बच्चों द्वारा हर छोटे-बड़े सेलिब्रेशन में शराब का सेवन किया जा रहा है जो पूरे समाज के लिए गंभीर चिन्ता का विषय है।

उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते खेल के पीछे वजह प्रशासन और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं देकर  इस पर रोक के लिए गंभीर न होना  ।  उन्होंने कहा कि पुलिस की इस व्यापार में शामिल लोगों के साथ संलिप्तता तथा पैरेंट्स के पास बच्चों के लिए पर्याप्त समय न होना इससे युवा नशे की ओर आकर्षित होते है पूर्व मुख्य मंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान की ही बात करें तो 5 साल में 50 से अधिक पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में शामिल पाए गए हैं। 

अन्य खबरें  पदोन्नति से 132 आइएलआर बने नायब तहसीलदार

उन्होंने कहा कि ड्रग्स पर प्रतिबंध के कानून हैं एवं सजा का भी प्रावधान है परन्तु ट्रायल का लम्बा समय, सबूतों का अभाव जैसी वजहों से आरोपी छूट जाते हैं। MDMA टैबलेट जैसे ड्रग्स बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं जिससे युवा इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं और हमारी नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। दो साल पहले मैंने देशभर में बढ़ रहे क्लब और पब कल्चर के बारे में बयान दिया और इन पर सख्ती की तो मेरा काफी विरोध हुआ परन्तु मेरा इरादा युवाओं की बेहतरी का रहा। नशे की लत ऐसी ही होती है जिसमें नशा करने वाले व्यक्ति को मना करने या सही राह दिखाने पर वो विरोध करता है। 

अन्य खबरें  पटवार संघ ने किया कार्य बहिष्कार,

गहलोत ने कहा कि हम सभी को सरकार एवं समाज दोनों के तौर पर ये सोचना होगा कि क्या पैसा कमाना, स्वयं के लिए सुख-सुविधाएं जुटाते रहना या अन्य प्राथमिकताएं हमारे बच्चों के भविष्य से अधिक जरूरी हैं? क्या इसको लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई हम नहीं कर सकते?
उन्होंने कहा कि वैसे तो ये समस्या पूरे प्रदेश में ही फैलती जा रही है परन्तु गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर में तस्कर गैंग सक्रिय रूप से नशे का कारोबार चला रहे हैं। हमारे समय लगातार इन पर कार्रवाई की गईं थी। अब राजस्थान सरकार को विशेष तौर पर इन इलाकों पर फोकस कर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे युवाओं के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

अन्य खबरें  राजभवन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर तीखी टिप्पणी, अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर तीखी टिप्पणी,
अजमेर। राजस्थान वाणिज्यिक न्यायालय जयपुर द्वारा अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट की निर्माण कंपनी सिम्फोनिअ एंड ग्राफ़िक के लंबित वाद में...
दलित दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी निगरानी में,
कोटा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम
केजरीवाल और भगवंत मान की बढ़ी मुसीबत, 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर,
सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स चिक्की,
आरजी कर मामले में जांच एजेंसी ने ममता सरकार की याचिकाका किया विरोध
ताहिर हुसैन की अर्जी पर बंटे SC के 2 जज, अब बड़ी बेंच का होगा गठन