Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच,

By Desk
On
   Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच,

स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इसके नाम Noise Colorfit Pro 6 और Noise Color fit Pro 6 max हैं। इन्हें इसी महीने की शुरुआत में कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दिखाया गया था। दोनों स्मार्टवॉच में एआई की खूबियां दी गई हैं। इनमें एआई पावर्ड पर्सनलाइजेशन मिलता है। Color fit Pro 6 max में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों स्मार्टवॉच सपोर्ट करती हैं ब्लूटूथ कॉलिंग को। इनमें जीपीएस इनबिल्ट मिलता है जिससे एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। 

  Noise Color fit Pro 6 max को आज से ही लिया जा सकता है। ये मेटल स्ट्रैप के साथ इसका प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक मॉडल 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। मैग्नेटिक स्ट्रैप के साथ इसका ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन वेरिएंट 7499 रुपये में लिया जा सकता है। लेदर स्ट्रैप के साथ इसका ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक मॉडल 7499 रुपये में उलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप में ये जेट ब्लैक और ब्रूल टाइटेनियम कलर में आती है। इसकी कीमत 7499 रुपये है। 

अन्य खबरें  मोबाइल में नहीं है इंटरनेट तो कैसे करें UPI पेमेंट?

वहीं Color fit Pro 6 कल यानी बुधवार से प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 27 जनवरी से स्टार्ट होगी। इसका मैश स्ट्रैप वाला मॉडल 6,499 रुपये का है। मैग्नेटिक स्ट्रैप वाला मॉडल 5999 रुपये में लिया जा सकता है। ब्राइडेड स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में ली जा सकती है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में उपलब्ध होगी। दोनों स्मार्टवॉच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी 29 जनवरी 2025 से ली जा सकेंगी। 

अन्य खबरें  अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,

Color fit Pro 6 max और Color fit Pro 6  फीचर्स

अन्य खबरें  भारत में बंद हो सकते हैं WhatsApp के कुछ फीचर्स,

Color fit Pro 6 max में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया दिया है, जिसका रेजॉल्यूशन 410x502 पिक्सल्स है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है और प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन में आती है। वहीं Color fit Pro 6 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसका रेजॉलूशन 390x450 पिक्सल्स है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर तीखी टिप्पणी, अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर तीखी टिप्पणी,
अजमेर। राजस्थान वाणिज्यिक न्यायालय जयपुर द्वारा अजमेर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट की निर्माण कंपनी सिम्फोनिअ एंड ग्राफ़िक के लंबित वाद में...
दलित दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी निगरानी में,
कोटा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम
केजरीवाल और भगवंत मान की बढ़ी मुसीबत, 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर,
सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स चिक्की,
आरजी कर मामले में जांच एजेंसी ने ममता सरकार की याचिकाका किया विरोध
ताहिर हुसैन की अर्जी पर बंटे SC के 2 जज, अब बड़ी बेंच का होगा गठन