ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की पत्रकारों की समस्या निराकरण की माँग !
Trust Of Pressman:-पत्रकारों के राष्ट्रव्यापी सबसे बड़े संगठन ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन के अध्यक्ष अभय सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्रकारों की माँगो का निस्तारण करने के लिए पत्र लिखा है,अभय सिंह चौहान ने बताया कि पूर्ववर्ती एवं वर्तमान सरकार पत्रकारों की गंभीर समस्याओं पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत बजट में घोषणा की थी कि सभी पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा के लिए आरजेएचएस लागू किया जाएगा ,अब सरकार का नया बजट आने वाला है लेकिन पूर्व घोषित बजट की योजना का अभी तक क्रियान्वयन नहीं किया गया है,चौहान ने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न माँगो को लेकर एक पत्र लिखा है जिसमें आरजेएचएस लागू करने,पत्रकारों के आवासों का मसला हल करने,पत्रकार सम्मान निधि को बढ़ा कर 25 हज़ार करने के अलावा इसको पेंशन योजना में शामिल करने,60 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी पत्रकारों को स्थायी अधिस्वीकरण कार्ड जारी करने की माँग मुख्यमंत्री से की गई है !
Comment List