नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने किया एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ

तकनीकी नवाचार से मिलेगी नगरीय विकास को गति-मंत्री नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
जयपुर, 24 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और मंत्री श्री झाभर सिंह खर्रा के निर्देशन में नगरीय विकास विभाग नये आयाम स्थापित कर रहा है ।सोमवार को एमएनआईटी में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा शुभारंभ किया गया। बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री झाबर सिंह खर्रा ने इस अवसर पर अभियंताओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया ।श्री खर्रा ने कहा की व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा की इंजीनियर के रूप में, आपका कार्य केवल इमारत बनाना नहीं है, बल्कि नगरीय विकास की प्रगति और समृद्धि की नींव को मजबूत करना है। आज के तेज़ी से बदलते समय में, हमें कुछ नया और अलग सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की तकनीकी नवाचारों से राजस्थान के नगरीय विकास को गति मिलेगी, हमे चाहिए की हम नवीन विचारों को अपनाएं और निर्माण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों को सीखें।हमे परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ना है ।
उल्लेखनीय है की अभियंताओं को इस एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी विषयों एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभिन्न तकनीकी नवाचारों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में विभिन्न सत्र होंगे जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।
इस उद्घाटन सत्र में विधायक श्री कुलदीप धनकड़ ,एमएनआईटी के निदेशक श्री एन पी पाधी ,आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, मुख्य अभियंता यूडीएच श्री अशोक , मुख्य अभियंता आवासन मण्डल श्री अमित अग्रवाल, श्री टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List