एपल करने जा रहा बड़ी तैयारी! Apple Watch में मिलेगा कैमरा,

By Desk
On
   एपल करने जा रहा बड़ी तैयारी! Apple Watch में मिलेगा कैमरा,

अब हर किसी के हाथ में स्मार्टवॉच दिखने को मिलती है। अगर आप भी चाहते है ऐसी स्मार्टवॉच जिसमें कैमरा भी हो, जिससे आप अपने फोन को बाय-बाय बोल दें। तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, Apple अपने स्मार्टवॉच में कैमरे को इंटिग्रेट करने का प्लान कर रहा है। हाल ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Watch Ultra में क्राउन और साइड बटन के पास एक कैमरा हो सकता है, इससे यूजर्स अपने आसपास की किसी वस्तु को स्कैन करके जानकारी भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि एपल की स्टैंडर्ड वाली वॉच में यह फीचर एड होगा।

Apple कैमरा का नया फीचर

अन्य खबरें  12GB रैम वाला Redmi Note 14 5G हुआ लॉन्च,

बता दें कि, यह जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन से मिली है। अपनी पावर ऑन न्यूजलेटर के नए वर्जन में उन्होंने Apple की स्मार्टवॉच सीरीज, विशेष रुप से watch ultra और स्टैंडर्ड सीरीज को लेकर नए प्लांस का खुलासा किया। एक तरफ एपल ने iPhone में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहा है, वहीं अब वह अपने स्मार्टवॉच में विजुअल इंटेलिजेंस को शामिल करेगा।

अन्य खबरें  WhatsApp लेकर आ रहा है न्यू फीचर,

कैमरा कैसे काम करेगा

अन्य खबरें  YouTube ग्रोथ के 5 जबरदस्त सीक्रेट्स,

आपको बता दें कि, स्टैंडर्ड एपल वॉच में कैमरा स्क्रीन के अंदर एम्बेड किया जाता है। यह iPhone के फ्रंट-फेसिंग कैमरा जैसा होगा। दूसरी ओर, Watch Ultra मॉडल में इसे क्राउन और साइड बटन के बीच में लगाया जा सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News