मुथूट फाइनेंस को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स से मिली ‘बीबी+’ रेटिंग

On
मुथूट फाइनेंस को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स से मिली ‘बीबी+’ रेटिंग

कोच्चि, 25 मार्च, 2025: भारत की सबसे बड़ी स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) एनबीएफसी, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स से ‘बीबी+/बी’ रेटिंग मिली है, जिसका दृष्टिकोण (आउटलुक) स्थिर (स्टेबल) है। इस रेटिंग से कंपनी के सुरक्षित वित्तीय आधार, विवेकपूर्ण जोखिम प्रबंधन और बदलते नियामक ढांचे के साथ आगे बढ़ने के प्रति इसका लचीलापन रेखांकित होता है। कंपनी की इस बेहतर रेटिंग से निवेशकों का भरोसा और बढ़ने की उम्मीद है और इससे मुथूट फाइनेंस की दीर्घकालिक वृद्धि से योजनाओं को समर्थन भी मिलेगा।

मुथूट फाइनेंस के प्रबंध निदेशक, जॉर्ज अलेक्ज़ेंडर मुथूट ने कहा: "कंपनी की रेटिंग में बढ़ोतरी (अपग्रेड) से हमारी बैलेंस शीट, लाभप्रदता बढ़ाने, परिचालन दक्षता बढ़ाने और सतत विकास से जुड़ी रणनीतियों को क्रियान्वित करने के लिहाज़ से हमारी निरंतर प्रगति ज़ाहिर होती है। इससे वित्तीय लचीलापन और स्थिरता बनाए रखते हुए गतिशील बाज़ार स्थितियों से निपटने से जुड़ी हमारी क्षमता पर निवेशकों, भागीदारों और ग्राहकों सहित बाहरी हितधारकों का भरोसा रेखांकित होता है।"

अन्य खबरें  ऑटो और बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपने आकलन में कहा: “हमने मुथूट फाइनेंस के लिए अपनी जारीकर्ता क्रेडिट रेटिंग को 'बीबी/बी' से बढ़ाकर 'बीबी+/बी' कर दिया है। यह हमारे इस दृष्टिकोण को दर्शाता है कि कंपनी अगले 12 महीनों में अपनी उत्कृष्ट पूंजी और आय बरकरार रखते हुए भारत में विशेष रूप से उच्च स्तर के फिनको से जुड़े बेहतरीन विनियमनों का लाभ उठाएगी। 

अन्य खबरें  लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

=========================

अन्य खबरें  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News