वेदांता ने 2030 तक शुद्ध जल सकारात्मकता हासिल करने का लक्ष्य रखा

मुम्बई, 24 मार्च, 2025: पूरी दुनिया विश्व जल दिवस का जश्न मना रही है, इस बीच वेदांता लिमिटेड ने 2030 तक शुद्ध जल सकारात्मकता हासिल करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ जल संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना लिया है। स्थायी जल प्रबन्धन में नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए कंपनी के कारोबारों: कैयर्न ऑयल एण्ड गैस, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड, सेसा गोवा, ब्लैक माउन्टेन माइन्स एवं फैकोर माइन्स ने पहले से जल सकारात्मकता का प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है, यह संसाधनों के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल की दिशा में वेदांता की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
वेदांता रिसोर्सेज़ की सीईओ देशनी नायडू ने कहा, ‘‘2030 तक शुद्ध जल सकारात्मकता हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता संसाधनों के ज़िम्मेदाराना प्रबन्धन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है। आधुनिक संरक्षण तकनीकों के उपयोग, ताज़े पानी के इस्तेमाल के अनुकूलन तथा समुदाय-उन्मुख प्रयासों के माध्यम से हम न सिर्फ अपने जल फुटप्रिन्ट में कमी ला रहे हैं बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव भी उत्पन्न कर रहे हैं। स्थायित्व यानि सस्टेनेबिलिटी हमारे कारोबार का अभिन्न हिस्सा है और आने वाले समय में भी हम ईएसजी उत्कृष्टता में नए बेंचमार्क स्थापित करते रहेंगे क्योंकि हम सभी के लिए जल-सुरक्षित भविष्य के निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं’’
वित्तीय वर्ष 21 के बाद से वेदांता ने ताज़े पानी की खपत में 3 फीसदी कटौती की है, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड शून्य-डिस्चार्ज पॉलिसी के साथ इस दिशा में सबसे आगे है, तथा 2025 तक ताज़े पानी के उपयोग में 25 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
=================================================
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List