योगी ने दिया बड़ा बयान, 'यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी'

By Desk
On
  योगी ने दिया बड़ा बयान, 'यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी'

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है। सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित रहेगा। उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की माफियागिरी नहीं चलेगी, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रिय सखा भगवान निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर पहुंचे थे। सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं तथा 'एक जनपद, एक उत्पाद' (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 579 करोड़ रुपए की 181 विकास 
सीएम योगी ने श्रृंगवेरपुर में भगवान श्रीराम और निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि निषाद राज पार्क भगवान राम और निषाद राज की मित्रता का भव्य स्मारक है। उन्होंने पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि हजारों वर्ष पहले इसी पावन धरा पर भगवान राम ने कदम रखा था। निषाद राज ने मित्रता का धर्म निभाते हुए भगवान राम को गंगा पार कराई और चित्रकूट तक उनका साथ दिया। आज वही मित्रता भाजपा और निषाद पार्टी के बीच दिख रही है। यह इतिहास फिर दोहराया जा रहा है।

अन्य खबरें  बल्कि धर्म और साहित्य की प्रेरणास्थली : CM योगी

सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगाई। वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित रहेगा। यह बोर्ड भू माफिया बोर्ड हो गया है क्या, उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का माफिया नहीं चल सकते हैं, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं। निषाद राज के पौराणिक भूमि पर कब्जा और जगह-जगह शहरों पर भी वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए।

अन्य खबरें  बाबा के बुलडोजर के आगे स्पीडब्रेकर बनकर खड़ा हुआ SC

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें प्रयागराज की पहचान मिटाने और माफियाओं को बढ़ावा देने में लगी थीं। हर जिले में माफिया पनप रहे थे। हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर माफियाओं को विदा किया। श्रृंगवेरपुर और प्रयागराज की पौराणिक भूमि पर कब्जे की कोशिशें नाकाम की गईं।
उन्होंने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि महाकुंभ भव्य और दिव्य हुआ। महाकुंभ 2025 की सफलता प्रयागराज की नई पहचान का आधार बना है। प्रयागराज पर मां गंगा की असीम कृपा है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए। दुनिया का कौन सा देश और भारत का कौन सा प्रदेश ऐसा था, जो यहां नहीं पहुंचा? त्रिवेणी संगम में स्नान कर हर कोई पुण्य का भागीदार बना। अब प्रयागराज को वाराणसी के बगल में बताने की जरूरत नहीं, यह अपनी वैश्विक पहचान बना चुका है। प्रयागराज का अर्थ है महामिलन स्थल। यहां गंगा-यमुना-सरस्वती का मिलन है, तो भगवान राम और निषाद राज का मिलन भी है।

अन्य खबरें  श्रद्धालुओं के अयोध्या आने पर न हो रोकटोक : बृजभूषण सिंह

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की सफलता सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक है। इतना भव्य आयोजन केवल राम भक्त और राष्ट्रनिष्ठ लोग ही कर सकते हैं। यह मां गंगा, भगवान राम, निषाद राज और द्वादश माधव की कृपा का परिणाम है। महाकुंभ के बहाने प्रयागराज का चौतरफा विकास हुआ है। हनुमान जी कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, मां सरस्वती कॉरिडोर, पातालपुरी कॉरिडोर, महर्षि भारद्वाज कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर और द्वादश माधव कॉरिडोर ने प्रयागराज को नई पहचान दी है। यह स्मार्ट सिटी से आगे एक प्रभावशाली शहर बन चुका है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक
विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के 114 कार्टून जब्त, चावल के कट्टों की आड़ में की जा रही थी तस्करी...
स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन
केंद्र और राज्य सरकार श्रमिक हितों और कौशल विकास के लिए चला रही कई योजनाएं- दिया कुमारी
जांगिड़ ब्राह्मण समाज  महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
टोनबो इमेजिंग ने सीरीज डी प्री-आईपीओ दौर में 175 करोड़ रुपये जुटाए
एचएमडी ने संगीत पर केंद्रित विशेषताओं वाले फोन लॉन्च किए
रतुल पुरी ने हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति