ट्रंप के जवाबी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार,

By Desk
On
   ट्रंप के जवाबी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार,

मुंबई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जवाबी टैरिफ के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 302 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,314 और निफ्टी 90 अंक या 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,241 पर था। ट्रंप द्वारा बुधवार को करीब 180 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। भारत पर 26 प्रतिशत, चीन पर 34 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और यूरोपीय यूनियन पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है।

मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बाद भी व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर1,547 शेयर हरे निशान में और 810 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

अन्य खबरें पीएनबी हाउसिंग ने अफोर्डेबल सेगमेंट में 5,000 करोड़ रुपये किया कारोबार

मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 80 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,972 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 42 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,204 पर था।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में बिकवाली देखी जा रही है। वहीं, फार्मा और पीएसयू इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

अन्य खबरें सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे। सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे।
पीएल कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर में एडवाइजरी प्रमुख, विक्रम कसात ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति की यह नीतियां जारी रहीं, तो अमेरिका के साथ वैश्विक स्तर पर मंदी आने का खतरा है।

अन्य खबरें *रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री

उन्होंने आगे कहा कि इन टैरिफ से कनाडा और मैक्सिको को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जबकि एशिया में, विशेष रूप से चीन और वियतनाम को भारी नुकसान हुआ है। यूरोपीय संघ और जापान कहीं बीच में हैं। बस यही उम्मीद है - कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा क्योंकि अगर आप जवाबी कार्रवाई करेंगे, तो तनाव बढ़ेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन
यह आंतों की सफाई करने और कब्ज को दूर करने में प्रभावी है। अध्ययनों से पता चला है कि नियमित...
केंद्र और राज्य सरकार श्रमिक हितों और कौशल विकास के लिए चला रही कई योजनाएं- दिया कुमारी
जांगिड़ ब्राह्मण समाज  महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
टोनबो इमेजिंग ने सीरीज डी प्री-आईपीओ दौर में 175 करोड़ रुपये जुटाए
एचएमडी ने संगीत पर केंद्रित विशेषताओं वाले फोन लॉन्च किए
रतुल पुरी ने हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति
नवरात्रि के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए कुलदेवी श्री जमुवाय माता के दर्शन