आरएएस क्लब में बैडमिण्टन प्रतियोगिता संपन्न!!
देवाराम सैनी और अध्यक्ष गौरव बजाड ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
जयपुर 17, सितंबर। आरएएस क्लब में रविवार को बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नौ अलग अलग श्रेणियों में ग्यारह से लेकर पैंसठ आयुवर्ग के बच्चों, महिला एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता मे 115 प्लस डबल श्रेणी में विजेता राजपाल यादव और जगदीश एवं उपविजेता अंतर सिंह और दिनेश जैन, 85 प्लस डबल श्रेणी में सुखवीर सैनी और देवेंद्र विजेता एवं ब्रिजेश और देवांग उपविजेता , 60 प्लस डबल श्रेणी में अजय असवाल और जय विजेता एवं आशीष और देवेंद्र उपविजेता रहें । वही पुरुष सिंगल श्रेणी में अभिषेक जैन विजेता और दीपक शर्मा उपविजेता रहें।
इसी प्रकार अंडर 15 महिला श्रेणी में हर्षिका जैन विजेता और अन्विका उपविजेता, अंडर 13 पुरुष श्रेणी में आदित्य मीना विजेता और अयान खुराना उपविजेता, अंडर 25 सिंगल श्रेणी में जय विजेता और समक्ष अरोड़ा उपविजेता, मिक्स डबल श्रेणी में हरिसिंह और मीनाक्षी विजेता और समक्ष और दीप्ति उपविजेता, महिला डबल में मीनाक्षी, दिव्या विजेता और शिवानी दीप्ति उपविजेता रही। प्रतियोगिता में कुल सत्तर प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी, शाहीन अली के साथ क्लब के अध्यक्ष गौरव बजाड, आरएएस अधिकारी सुनील भाटी ने खेलों को स्वस्थ और मजबूत शरीर का आधार बताते हुए विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर क्लब के प्रशासक सुरेंद्र सिंह उदावत और प्रतियोगिता के संयोजक पंकज अरोड़ा भी मोजूद रहें।
Comment List