दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को दिया जीत का श्रेय

71,368 मतों से दर्ज की शानदार जीत

On
 दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर से दीया कुमारी की बड़ी जीत

*जयपुर, 3 दिसंबर।* राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों में, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से 71,368 मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह राजस्थान में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। दीया कुमारी की जीत को राजस्थान में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक माना जा रहा है।  48376278-e34e-4cb7-9d87-535d0f26a107

अन्य खबरें  जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल से नवाचार की शुरुआत

इस अवसर पर दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को जीत का श्रेय दिया। कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह विद्याधर नगर के हर वासी की है, हर भाई-बहन-बेटी की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अपने निश्छल प्रेम और अथक परिश्रम से मुझे विद्याधर नगर की सेवा का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।59a3b8f1-bafa-4e41-a65c-273cffb56aef

अन्य खबरें  ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई

गौरतलब है कि दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार थीं, जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया। दीया कुमारी को 1,58,516 वोट मिले, जबकि सीताराम अग्रवाल को 89,780 वोट मिले।

अन्य खबरें  21 करोड़ की लागत से 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News