भोपाल समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अब तक 71 प्रतिशत बरस चुका मानसून

By Desk
On
  भोपाल समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अब तक 71 प्रतिशत बरस चुका मानसून

भोपाल । राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलो में सोमवार सुबह से हल्‍की और रिमझिम बारिश हो रही है। अब तक प्रदेश में साढ़े 26 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की कुल बारिश की 71 प्रतिशत है। नर्मदापुरम-मंडला में सबसे ज्यादा सवा इंच बारिश हो गई। खंडवा-बैतूल में पौन इंच और सिवनी-सीधी में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से सोमवार को भोपाल समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। हालांकि, मध्यप्रदेश से मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) अभी दूर है। इस वजह से 16 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

इससे पहले प्रदेश में रविवार को कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा। भोपाल, विदिशा, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया में भी हल्की बारिश का दौर चलता रहा। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से शिवपुरी शहर में बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी बह रहा है। निचले इलाके डूबे हैं। मंडला, भिंड और श्योपुर में भारी बारिश हुई। वहीं, भिंड के लहार में 30 मिनट तक तेज बारिश से नाले उफान पर आ गए। यहां बाजारों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया।

अन्य खबरें  नए साल से शुरू होगा कड़ाके की सर्दी का दौर, ग्वालियर-चंबल में दो दिन कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अभी मानसून ट्रफ गंगानगर से दिल्ली और सीधी होते हुए गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट के ऊपर एक्टिव है। वहीं, एक अन्य मानसून ट्रफ गुजर रही है। इनकी एमपी में एक्टिविटी बढ़ने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है। यदि अब तक की नॉर्मल बारिश की बात करें तो कुल बारिश से साढ़े 3 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। 16 अगस्त के बाद एक और तेज बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में संभावना है कि अगस्त में ही सीजन की बारिश का कोटा भी पूरा हो जाएगा। अब तक कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं।

अन्य खबरें  3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम