सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश

By Desk
On
   सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश

गोपेश्वर । अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने सोमवार को वीसी के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। कर्णप्रयाग अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर उपचार न मिलने के एक मामले में उन्होंने अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण भी तलब किया।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पिछले तीन माह में जिन स्थानों पर वाहन दुर्घटना हुई है वहां पर क्रैश बैरियर, रिफ्लेक्टर, साइनेज लगाने के साथ ही सड़क सुधारीकरण के सभी कार्य सुनिश्चित किए जाए। बरसात के कारण सड़कों पर पडे गड्ढाें को तत्काल पैच वर्क करके ठीक कराया जाए। सड़क निर्माणदायी संस्थाएं अपनी सड़कों का रेग्यूलर निरीक्षण करें। सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर और साइनेज लगाए जाए। सेफ्टी के अन्तर्गत चिह्नित ब्लैक स्पॉटों का सुधारीकरण के लिए अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा किया जाए। संयुक्त निरीक्षण में सड़क दुर्घटनाओं के जो कारण सामने आए है उनका शीघ्र समाधान किया जाए। रोड सेफ्टी आडिट के अवशेष कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करें।

अन्य खबरें  भीमताल बस हादसे में लापरवाही पर परिवहन निगम की आरएम निलंबित

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग करते हुए चालान की कार्रवाई की जाए।

अन्य खबरें  AAP सासंद संजय सिंह ने भेजा कानूनी नोटिस

इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कर्णप्रयाग अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर उपचार न मिलने के एक मामले में उन्होंने अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण भी तलब किया।

अन्य खबरें क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ?

बैठक में बताया गया कि मई, जून और जुलाई माह में 15 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें 13 लोगों की मृत्यु और 29 लोग घायल हुए है।

पुलिस विभाग की ओर से मई से लेकर अब तक 6007 वाहनों के चालान और 71 वाहन सीज किए गए तथा 38.02 लाख का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग की ओर से 1206 वाहनों का चालान किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम