कैथल: सुखविंदर कौर निर्विरोध बनी पंचायत समिति गोला की चेयरपर्सन
कैथल । सुखविंदर कौर को निर्विरोध गुहल पंचायत समिति की चेयरपर्सन चुना गया है। गुरुवार को हुए चुनाव में किसी ने भी उनके विरोध में अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। सुखविंदर कौर वार्ड नंबर 6 से पंचायत समिति की सदस्य है। समिति के 22 में से 20 सदस्यों ने उन्हें समर्थन दिया है। पंचायत समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद गुरुवार को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए समय तय किया गया था।
गुरुवार को पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर समर्थक सदस्यों के साथ समिति कार्यालय मेंपहुंचे। भाजपा की ओर से सुखविंदर कौर का नामांकन किया गया। इसके विरोध में कांग्रेस की ओर से किसी ने भी अपना नामांकन दहल नहीं किया। इसके बाद सुखविंदर कौर को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने उनकी जीत पर सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।
Comment List