गंगोत्री हाईवे पर भू-धसाव से आवाजाही बंद, क्यार्क गांव खतरे में

By Desk
On
 गंगोत्री हाईवे पर भू-धसाव से आवाजाही बंद, क्यार्क गांव खतरे में

उत्तरकाशी । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पापड़ गाड़ के पास बारिश से 20 मीटर हिस्सा भू-धंसाव की चपेट आ गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं भू-धंसाव से क्यार्क गांव भी खतरे की जद में है।

दरअसल, प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से भू-धंसाव जारी है। ऐसे में सड़कों की हालत जोखिम भरा है। रविवार को जनपद उत्तरकाशी से लगभग 31 किलोमीटर आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-धंसाव से मार्ग बाधित हुआ है। इससे वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करवाया गया है। उक्त स्थान पर बीआरओ ने कार्य शुरू कर दिया है। इस भू-धंसाव से क्यार्क गांव को भी खतरा हो सकता है।

अन्य खबरें  भाजपा ने पौड़ी और रानीखेत में नियुक्त किए कार्यकारी जिलाध्यक्ष

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News