जयपुरवासियों ने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

By Desk
On
  जयपुरवासियों ने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

जयपुर । छोटी काशी जयपुर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षाेल्लास से मनाई जा रही है। जयपुर शहर में सुबह से ही घराें से लेकर मंदिरों तक उत्सवी माहौल नजर आ रहा है। भक्तों ने अपने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में पलक पावड़े बिछा रखे हैं। जयपुरवासियों के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में मंगला आरती से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर पीली पोशाक व विशेष अलंकार धारण करवाएं गए और फूलों से शृंगार कर झांकी सजाई गई। कनक बाग स्थित श्रीराधा माधव मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर, जगतपुरा रोड के कृष्ण बलराम मंदिर, धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर, वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मध्य रात्रि में होगा अभिषेक

Read More ananya pandey breaks silence on breakup with aditya roy kapur /आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी

गोविंददेवजी मंदिर सहित शहर के सभी वैष्णव मंदिरों में मध्य रात्रि में ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में रात्रि 12 से 12.30 बजे तक तिथि पूजन और ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। वेद मंत्रों के साथ 425 लीटर दूध,365 लीटर दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा व 11 किलो शहद से गोविंद देव जी का जन्माभिषेक किया जाएगा। ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पण होगा, इसमें पंजीरी लड्डू, खीरसा व रबड़ी का भोग लगाया जाएगा। जन्माभिषेक के समय 31 तोपों से हवाई गर्जना एवं आतिशबाजी की जाएगी।

Read More recruitment for 1014 posts in rajasthan /राजस्थान में 1014 पदों पर निकली भर्ती

यहां भी होगा अभिषेक

Read More We should be proud of our hindi language/हमें हमारी हिन्दी भाषा पर गर्व होना चाहिए-दिया कुमारी

वैशाली नगर स्थित बीएपीएस श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में सुबह ठाकुरजी का अभिषेक कर मनोहरी शृंगार किया गया। इस मौके पर भक्तों ने भी बारी-बारी से अभिषेक किया। मध्यरात्रि में जन्माभिषेक के बाद आरती होगी। चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधि में पुजारी भूपेंद्र रावल के सान्निध्य में मध्य रात्रि में अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी ।

पुलिस की रही सुरक्षा व्यवस्था

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में बकायदा एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम से पुलिस के आला अधिकारी लगातार मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के साथ-साथ सभी तरह की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं और सभी को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। वहीं में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जिसमें पुलिस, होमगार्ड, वॉलिंटियर्स और हथियारबंद कमांडो तैनात किए गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन