शाहपुरा के युवाओं के लिए जिला कलेक्टर की अनोखी पहल, लॉन्च हुआ साईंपेट मोबाइल ऐप

By Desk
On

भीलवाड़ा । शाहपुरा कलेक्ट्रेट में बुधवार काे जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने साईंपेट मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य नवगठित जिले शाहपुरा के युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें जिला स्तर के अधिकारियों के साथ सीधे संवाद करने का अवसर प्रदान करना है।

जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नवगठित जिले के उत्थान के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं। पहले से ही शाहपुरा में बाल सहारा और नैनसुख जैसे सफल नवाचार शुरू किए गए हैं, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित वर्ग को बड़ी संख्या में लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा, जिले में संरचनात्मक ढांचे के सुव्यवस्थित विकास के लिए समय-समय पर खेल मैदान, कचरा संग्रहण प्रबंधन आदि के लिए विभिन्न भूमि आवंटन के कार्य भी किए गए हैं।

अन्य खबरें  वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू

इस कड़ी में एक और कदम बढ़ाते हुए जिला कलेक्टर शेखावत ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साईंपेट ऐप की लॉन्चिंग की। यह मोबाइल ऐप विशेष रूप से जिला कलेक्टर की पहल का परिणाम है, जो जिले के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर अधिकारियों के साथ सीधे संवाद की सुविधा प्रदान करेगा।

अन्य खबरें  राजस्थानः बोरवेल में गिरी चेतना का रेस्क्यू आठवें दिन भी जारी

साईंपेट ऐप का विकास शाहपुरा जिले के नागरिकों के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म पर संवाद और जानकारी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इस ऐप के माध्यम से जिले के नागरिक जिला प्रशासन से जुड़ी सभी जानकारी और घटनाओं की विस्तृत जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। खासकर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के लिए यह ऐप अत्यंत उपयोगी है, जिसमें करंट अफेयर्स, रणनीति और मोटिवेशनल वीडियो के साथ-साथ रोजगार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

अन्य खबरें  तस्करी में पकड़े वाहनों की नीलामी, राज्य सरकार को हुई 43 लाख के राजस्व की आय

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा इस ऐप के माध्यम से नागरिकों को प्रशासनिक गतिविधियों की पारदर्शिता और सुगमता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम