भाजपा का ममता सरकार पर हमला, कहा- मर चुकी है उनकी सारी संवेदनाएं
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को कुचलने के प्रयास की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निंदा करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी की सारी संवेदनाएं मर चुकी हैं और वे दोषियों को बचाने में जुटी हुई हैं।
बुधवार को भाजपा मुख्य़ालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद और प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल की घटना के मामले में जांच को गुमराह करने, आरोपिताें को बचाने और सबूत मिटाने की कोशिश के बाद अब डॉक्टरों को धमकाने की नई रणनीति देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रेसवार्ता बुलाकर कहती हैं कि वे नहीं चाहती हैं विरोध प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों और छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और उनका करियर बर्बाद हो। इससे उन्हें पासपोर्ट और वीजा मिलने में परेशानी हो सकती है। इससे साफ है कि ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर डॉक्टरों को धमकी दी है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आरोपिताें को बचाने, जांच को गुमराह करने और सबूतों को नष्ट करने के बाद, अब डॉक्टरों को धमकी देने की एक नई रणनीति दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश और उस पर टीएमसी का निंदनीय आचरण है। आरोपिताें को बचाने, जांच को गुमराह करने और सबूत मिटाने की कोशिश के बाद जनता का गुस्सा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है। इस जनाक्रोश की अभिव्यक्ति आज पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान दिखी।
Comment List