उज्जैन में वृद्ध की हत्या कर चुराए आभूषण व नकदी, निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा

By Desk
On
   उज्जैन में वृद्ध की हत्या कर चुराए आभूषण व नकदी, निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा

चित्तौड़गढ़ ।मध्यप्रदेश के उज्जैन में वृद्ध की हत्या कर डेढ़ लाख की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी कर भागे युवक को चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी में दबोच लिया। इसके साथ एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपित वारदात के बाद भीलवाड़ा जा रहा था। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उज्जैन पुलिस को सूचना दी गई। उज्जैन पुलिस निंबाहेडा पहुंची तो आरोपित को उन्हें सौंप दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में टीम ने वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की। इस दौरान नीमच की तरफ से एक एमपी नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस इन्हें रोका तो उसमें चालक सहित दो अन्य भी सवार थे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसमें से एक ने अपना नाम भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थानांतर्गत कंकोलिया निवासी दिलखुश पुत्र रामेश्वर प्रजापत बताया। पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि हरसिद्वी मन्दिर के पीछे बडा रामद्वारा में दादी के घर से रुपये व आभूषण चोरी कर के लाए है। इसका उनकी दादी को पता नही है। उक्त पर दोनों पर शंका और गहरा गई। पुलिस इन्हें डिटेन कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि उज्जैन में हरसिद्वी मन्दिर के पिछे रहने दादी के परिचित व्यक्ति उज्जैन नगर निगम के रिटायर्ड कार्मिक मोहनलाल शर्मा की रात को घर में घुस कर सोते हुए का गला दबा कर सर में इमाम दस्ते से गंभीर चोट पहुंचा हत्या कर दी। बाद में घर की तलाशी लेकर संदूक से एक लाख 49 हजार रुपए नकद, सोने के जेवरात मांदलिया, सोने की चेन, सोने की रखडी, सोने की कान की बाली, सोने की अगुंठी तथा चांदी के जेवरात पांव के पायजेब वजनी करीब आधा किलो, तीन अगुठी चांदी की, 07 चांदी के सिक्के चुरा कर भागे हैं। 

अन्य खबरें  सुखद : "पंच गौरव" से धौलपुर को मिलेगी एक नई पहचान

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम