princess diya kumari foundation प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन और महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र की एक पहल
महिला उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन
जयपुर, 31 अगस्त।प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) और महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र, जयपुर द्वारा 'यादगार' पुलिस मेमोरियल में महिला उत्पीड़न की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीडीकेएफ की जनरल सेक्रेटरी, प्रिंसेस गौरवी कुमारी; एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी, रमा दत्त और महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र, जयपुर से पूजा जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यशाला के दौरान प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र द्वारा महिलाओं को मिली सहायता की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, यह महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करें और उन्हें अत्याचारों से लड़ने के लिए सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से पूजा जैन ने घरेलू हिंसा, महिला अधिकार, मानसिक शोषण, साइबर क्राइम, बलात्कार व मेडिकल परामर्श के बारे में जानकारी दी। वहीं परामर्शदाता प्रेम चौधरी और गुंजन श्रीवास्तव ने केंद्र के बारे में और केंद्र में आए सफल केसों के बारे में बताया। इस दौरान कुछ पीड़ित महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बात की और महिला सुरक्षा केंद्र पर मिलने वाली निःशुल्क सहायता के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
==================
Comment List