मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर प्रवास पर, अहिल्या उत्सव के कार्यक्रम में होंगे शामिल

By Desk
On
 मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर प्रवास पर, अहिल्या उत्सव के कार्यक्रम में होंगे शामिल

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) इंदौर आ रहे हैं। वे यहां देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि के अवसर गांधी हॉल में आयोजित अहिल्या उत्सव के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर शहर में लाव-लश्कर के साथ देवी अहिल्याबाई की पालकी निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पालकी यात्रा में भी शिरकत करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर साढ़े तीन बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे और अहिल्या उत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेंने के बाद शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

देवी अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज शहर में कई आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह में भाग लेने के लिए इंदौर आ रहे हैं। वे यहां सम्मान समारोह सहित पालकी यात्रा में भाग लेंगे।

अन्य खबरें  अमरावती से इंदौर आ रही यात्री बस नदी के पुल से नीचे गिरी, 18 लोग घायल

उन्होंने बताया कि सुबह देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। स्वामी अण्णा महाराज द्वारा पार्थिव शिवलिंग का पूजन भी प्रतिमा स्थल पर होगा। इसके बाद गोपाल मंदिर में देवी अहिल्याबाई की चित्रपट प्रतिमा पर आह्वान किया जाएगा। फिर पंढरीनाथ चौराहा स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेक का आयोजन होगा।

अन्य खबरें  सामुदायिक भागीदारी से मध्य प्रदेश को करेंगे टीबी मुक्त : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

श्रीकांत वासुदेव कुलकर्णी का होगा सम्मान

अन्य खबरें  छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

संस्था की के मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर तीन बजे इंदौर आएंगे एवं एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल गांधी हॉल पहुंचेगे। वे यहां गुणीजन सम्मान के तहत आदिवासी क्षेत्र में काम करने वाले श्रीकांत वासुदेव कुलकर्णी का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिवगंगा अभियान के प्रमुख महेश शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी। आयोजन में डेढ़ माह तक चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे।

राजसी ठाट बांट के साथ निकलेगी पालकी यात्रा

पालकी यात्रा के मुख्य संयोजक शंकर लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम पांच बजे भव्य पालकी में देवी अहिल्या की प्रतिमा को विराजित कर पूजन करेंगे। वहीं से परम्परागत लाव लश्कर के साथ पालकी यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पालकी यात्रा मार्ग पर सभी मंच एक ओर लगेंगे। यात्रा में झंडा गुरु व्यायामशाला एवं मल्हारी मार्तंड व्यायामशाला के अखाड़े भी मौजूद होंगे। नेपालीजन के साथ बोहरा समाज का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। यात्रा होलकर स्टेट के 14 राजाओं के प्रतीक 14 युवा तथा अहिल्या सेना की 20 युवतियां परम्परागत वेशभूषा में मौजूद रहेंगी। मां अहिल्या भक्त मंडल, बंजारा समाज, दक्षिण भारतीय समाज, सिख समाज, सिंधी समाज, बोहरा समाज, पाउल भजन मंडली सहित कई समाज के लोग अपनी परम्परागत वेशभूषा में शामिल होंगे। अंत में देवी की पालकी रहेगी, जिसे श्रद्धालु अपने हाथों से उठाकर चलेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम