जैसलमेर राेड़ पर हर शख्स की जुबान पर बाबा रामदेवजी के जयकारे

By Desk
On
 जैसलमेर राेड़ पर हर शख्स की जुबान पर बाबा रामदेवजी के जयकारे

बीकानेर । “चालो-चालो रुणीचा धाम, बण जासी रे थारां काम, चाल रे भायला रुणीचे…भजन की यह पंक्तियां जैसलमेर रोड पर इन दिनों साकार हो रही है। हाथों में ध्वजा। जुबां पर बाबा रामदेवजी के जयकारे। झूमते-नाचते और कंधों पर जरुरत का सामान लटाकाए आगे बढ़ते पदयात्री। अवसर है लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए पैदल जाने वालों का। साेमवार काे साेमवती अमावस्या होने के कारण बड़ी में श्रद्धालु बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। बीकानेर के आसपास के गांवों, पंजाब, हरियाणा, गंगानगर, हनुमानगढ़, नौहर सहित आसपास के क्षेत्रों से निकले पदयात्री आज बीकानेर होकर आगे बढ़ रहे हैं। बाबा के जयकारों से राजमार्ग गूंजने लगा है। यह सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक रहेगा।

पदयात्रियों के लिए रास्ते में सेवा शिविर भी मुस्तैद हो गए हैं। बीकानेर जैसलमेर रोड पर कई स्थानों पर चाय-नाश्ता की सेवा की जा रही है। वहीं नाल, गजनेर, कोलायत, दियतरा, नोखड़ा, कानजी सिड, शेखासर, डाली बाई, रामदेवरा तक पद यात्रियों की सेवा में दर्जनों संस्थाएं मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं।

Read More  आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, पीछे चल रहे ट्रक ने भी मारी टक्कर, सभी सुरक्षित

गजनेर में आरसीटी का शिविर चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए चाय, नाश्ता,भोजन की व्यवस्था की गई है। रामदेव चेरिटेबल ट्रस्ट (कोलकाता) अशोक पुरोहित ने बताया कि बीकानेर से 27 किमी दूरी पर गजनेर के समीप यह सेवा शिविर लगाया गया है, यह कल शाम तक जारी रहेगा। सोमवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ व अन्य आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पदयात्री आए है, जो रामदेवरा जा रहे हैं। उनके लिए शीतल जल, छांव, चाय-नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है।

Read More  फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में ऐस मैकेनिकल वेंटिलेशन कार्यशाला का आयोजन

गजनेर फांटे पर माताजी मंदिर के समीप ही रुणीचा सेवा समिति के तत्वावधान में यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। जहां पर चाय-नाश्ता, भोजन और शीतल जल की सेवा लगाई गई है। समिति के मांगीलाल खींची और राधेश्याम ने बताया कि दूर दराज से आने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सेवा शिविर लगाया गया है।

Read More  रेलवे जीएम अमिताभ ने दिलायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ

मुम्बई व अहमदाबाद की संस्था

सजे-धजे रथ में चांदी से निर्मित बाबा की प्रतिमा और झूमते गाते जाते सेवादार। मुम्बई अहमदाबाद के बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार सेवा ट्रस्ट की ओर से बीकानेर से 99 किमी दूरी पर खिदरत के समीप ही सेवा शिविर लगाया गया है। जहां पर चाय, नाश्ता, पानी, भोजन के साथ ही आराम करने समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही चिकित्सा सेवा भी मौजूद रहेगी। इसके लिए बीकानेर से ट्रस्ट का रथ गाजे-बाजे के साथ रवाना किया गया था। रथ में बाबा रामदेवजी की चांदी की प्रतिमा विराजमान है। रथ का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के शिव कुमार सोनी, सदस्य धीरज कुमार सोनी, कैलाश सोनी, मयूर कुमार पटेल, कुमार महादेव व्यास, महावीर पारीक, गणेश कुमार सोनी, महेश कुमार सोनी, गणेश कुमार सोनी, राजेश सोनी, विजय सोनी, प्रेमरतन, बुलाकीदास सांखला, महेन्द्र शर्मा, विजय सोनी आदि शामिल हुए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर कमिश्नरेट में  32 एसएचओ के तबादले जयपुर कमिश्नरेट में  32 एसएचओ के तबादले
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने आज आदेश जारी कर थानाधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए ! तबादलों में अधिकतर...
रायपुर : मुख्यमंत्री साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवारी बिषहरा मंदिर का उद्घाटन किया
महायोगी गोरखनाथ विवि में पौधरोपण और जागरूकता रैली से हुआ स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, पीछे चल रहे ट्रक ने भी मारी टक्कर, सभी सुरक्षित
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम लीजेंड्स लीग क्रिकेट की मेजबानी के लिए है पूरी तरह तैयार
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में ऐस मैकेनिकल वेंटिलेशन कार्यशाला का आयोजन