रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, पूर्व मंत्री समेत पांच नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

By Desk
On
 रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, पूर्व मंत्री समेत पांच नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में पूर्व मंत्री ममता भूपेश, विधायक हाकम अली, कांग्रेस नेता ललित यादव, अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर को शामिल किया गया है।

आदेश में कांग्रेस ने बताया है कि कमेटी के सभी सदस्य मिलकर रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती एवं समन्वय के लिए पार्टी गतिविधियों का संचालन करेंगे। कमेटी ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ स्तरीय कमेटियों का जरूरत के अनुसार गठन करेगी। साथ ही संगठन की बैठकें आयोजित कर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा। यह सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद खाली हुई है। 14 सितंबर की सुबह 5:50 बजे अलवर शहर के पास ढाई पेडी स्थित अपने फार्म हाउस में रामगढ़ विधायक ने आखिरी सांस ली थी।

अन्य खबरें  कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती: अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

अब जुबेर खान की मौत के बाद राज्य में रिक्त हुई विधानसभा सीटों की कुल संख्या सात हो गई है। इसलिए अब सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे। पांच सीटें पहले ही खाली हो गई थीं, क्योंकि मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे। हाल ही में छठीं सीट सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण रिक्त हुई थी। जिन पांच सीटों पर विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उपचुनाव होंगे उनमें दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, खींवसर और चौरासी शामिल हैं।

अन्य खबरें मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस का हल्ला बोल !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस