कारीगरों और शिल्पकारों को नये अवसर दें रही है 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' - दिया कुमारी

On
कारीगरों और शिल्पकारों को नये अवसर दें रही है 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' - दिया कुमारी

'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की प्रथम वर्षगांठ

जयपुर, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की प्रथम वर्षगांठ पर कौशल विकास एवं उद्यमशिलता मंत्रालय (एमएसडीई), भारत सरकार द्वारा शुक्रवार (20 सितम्बर 2024) को वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम से आईटीआई जयपुर से  योजना अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थी वर्चुवली जुड़े। 

उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। 

अन्य खबरें  जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हुनरमंद कलाकार लोग एक साल पहले यह सोच भी नहीं सकते थे कि उनके उत्थान के बारे में कोई सोचता है। किन्तु दूरदृष्टि और संवेदनशीलता के धनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शानदार विजन के अनुसार आज से एक साल पहले ऐसे हाथ से काम करने कारीगरों और कलाकारों के लिए 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' को शुरू किया। 17f2990b-d9d9-43aa-b674-85c654093a71

अन्य खबरें  एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन अनुसार  इस योजना की शानदार सफलता का एक साल पूरा होना गर्व का विषय है। 18 पारम्परिक कलाओं से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। यह समारोह इस योजना की सफलता की कहानी बता रहा है। हाथ के कारीगरों, हुनरमंद कलाकारों के लिए योजना वरदान साबित हो रही है। छोटे स्तर पर काम करने वाले इन कारीगरों एवं शिल्पकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए आसानी से ऋण मिल रहा है, कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और टूलकिट खरीदने के लिए ई - वाउचर दिए जा रहे हैं।

अन्य खबरें  किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया किसानों और लाभार्थियों का सम्मान

उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच "हुनर से होगा देश का नवनिर्माण" इस योजना के माध्यम से साकार हो रही है। यह एक ऐसी योजना है जिससे हुनरमंद हाथ के कारीगरों को, कलाकारों को एक बार ही नहीं अपितु बार-बार लाभ होगा। प्रधानमंत्री "वोकल फोर लोकल' की सोच के साथ देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा हुनर मंद लोगों को योजना की जानकारी दी जाए, ताकि वो इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकें और आगे बढ़ सकें। योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

दिया कुमारी ने कहा कि मुझे खुशी हैं कि इस योजना से पुरुष कारीगर लोगों के साथ ही महिला कारीगर भी जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज आरआईसी परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में मुझे महिला कारीगरों और हस्त शिल्पियों की संख्या ज्यादा दिखी हैं। यह इस योजना से महिला उत्थान का भी एक अच्छा उदाहरण है। योजना से महिला कलाकारों को भी लाभ हो रहा हैं, वे आगे बढ़ रही हैं यह बहुत शानदार और प्रसन्नता की बात है।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। योजना में 18 व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को उनके हाथों और औजारों से काम करने में सहायता प्रदान की जाती है। पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों को मान्यता दी जाती है। उनका कौशल उन्नयन करने के लिए 5-7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिन या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें प्रतिदिन 500 रुपये का वजीफा और 1000 रुपये का परिवहन भत्ता दिया जाता है। 

कारीगरों और शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए टूलकिट खरीदने के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 15,000 रुपये तक की टूलकिट प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 18 महीने और 30 महीने की अवधि के साथ क्रमशः 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये की दो किस्तों में 3 लाख रुपये तक के जमानत मुक्त 'उद्यम विकास ऋण' दिया जाता है।


इस अवसर पर जयपुर शहर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कारीगरों और शिल्पकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य 'विरासत भी विकास भी' है। हमारी 18 कला
बढ़ई (सुथार/बधाई); नाव निर्माता; कवच निर्माता;  लोहार (लोहार);हथौड़ा और टूल किट निर्माता; ताला बनाने वाला; सुनार (सोनार); कुम्हार (कुम्हार); मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार)/ जूते बनाने वाला/जूते कारीगर; राजमिस्त्री; टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर; गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक);नाई (नाई); माला निर्माता (मालकार); धोबी; दर्जी (दर्जी); और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला की कालाओं को पहचान कर उनको आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है। 

सांसद ने कहा कि माल बनाने में मदद करने के बाद उस माल को बेचने का अवसर दिया जा रहा है। डिजिटल पेमेंट किया जाता है। समाज में आसपास वालों को इस योजना से जुड़ने के लिए योजना की जानकारी दी जावें। उन्होंने कहा कि इस योजना खुद जाने और दूसरों को इसकी जानकारी दे


विश्वकर्मा योजना का सुफल पक्ष है कि पारम्परिक कलाओं को उन्नति का अवसर मिल रहा है। राजस्थान प्रथम पांच राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि आज अहिल्या बाई होल्कर और आचार्य चाणक्य के नाम से योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना की बड़ी सफलता का उल्लेख इस बात से किया जाना चाहिए कि इस योजना में 04 लाख 28 हजार आवेदन किये गए जिनमें से 01 लाख  30 हजार को लोन सेंक्शन हो गया, यानि चार में से एक को ऋण स्वीकृति की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आइये और ऋण स्वीकृति पाइये ऋण ले जाइये,ऋण चुकाईये और फिर ऋण लेजाइये और आगे बढ़ते जाइये। उन्होंने कहा कि अभी ऋण स्वीकृति में राजस्थान तीसरे नम्बर पर है हम उम्मीद करते हैं कि कुछ समय में हम नम्बर एक पर आ जायेंगे।

इस अवसर पर कारीगरों और शिल्पियों को एक लाख रूपये के ऋण के चेक वितरित किये गए। 

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के आगमन के पश्चात उनका अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि दिया कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

वर्धा से पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग हुई।विश्वकर्माओं को कौशल प्रमाण पत्र एवं अन्य लाभ वितरित किये गये विश्वकर्मा लाभार्थियो का समूह फोटो लिया गया।

इस अवसर पर आयुक्त कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग, राजस्थान सरकार हृदेश कुमार शर्मा,एस.एस. नायक, एन.के. गुप्ता अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम में विश्वकर्मा योजना के लगभग 200 प्रशिक्षु/लाभार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने की कार्यकारिणी की घोषणा
बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन