मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे

By Desk
On
   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे

अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुँचे हैं। मुख्यमंत्री लगभग चार घंटे से अधिक समय अयोध्या में रहेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से सबसे पहले रामसेवकपुरम पहुंचेंगे। रामघाट क्षेत्र स्थित रामसेवकपुरम में नवनिर्मित शिव मंदिर के 25 फीट ऊंचे शिखर पर कलश स्थापित कर मंदिर का लोकार्पण करेंगे। आज प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होकर पहली आरती भी उतारेंगे। मंदिर के शिखर तक जाने के लिए विशेष सीढ़ियों का प्रबंध किया गया है।

आयोजक लोकनाथन ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर और हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन के बाद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। वह कारसेवकपुरम में स्वर्गीय अशोक सिंघल वेद पुरस्कार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवकपुरम में सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वह अयोध्या के विकास संबंधित परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। श्री राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल जी राव ने बताया कि तमिलनाडु के एक भक्त के द्वारा इस मंदिर को तैयार किया गया है। भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। मुख्यमंत्री मंदिर के शिखर पर पताका लगाएंगे। इसके साथ ही अनुष्ठान में भी शामिल होंगे।

अन्य खबरें  भारत में अबतक सामने आए इतने मामले,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News