गंभीर वित्तीय लापरवाही एवं राजकार्य में उदासीनता पर जल संसाधन विभाग के तीन अभियंता निलंबित

On
गंभीर वित्तीय लापरवाही एवं राजकार्य में उदासीनता पर  जल संसाधन विभाग के तीन अभियंता निलंबित

जयपुर, 28 फरवरी। जल संसाधन विभाग के तीन टेण्डरों में गंभीर वित्तीय लापरवाही बरतने, राजकार्य में उदासीनता एवं फर्जी एफडी प्रस्तुत करने के आधार पर कार्य कराने पर राज्य सरकार ने तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के निर्देशों के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जोधपुर संभाग के मुख्य अभियंता अमर सिंह, जोधपुर वृत के अधीक्षण अभियंता रीनेश सिंघवी एवं जालोर खण्ड के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी को निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, जयपुर रहेगा।

अन्य खबरें  पटवार संघ ने किया कार्य बहिष्कार,

राज्य सरकार ने एक पृथक आदेश जारी कर इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी के सदस्य जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव राज कुमार निर्वाण, मुख्य अभियंता सीएडी, जयपुर संदीप माथुर एवं वित्तीय सलाहकार, मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर, श्रीमती शिल्पी कौशिक होंगी।

अन्य खबरें जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025: संगीत एवं संस्कृति के दीवानों के लिए भरपूर आनंद का वादा

श्री संदीप माथुर, मुख्य अभियंता, सीएडी, जयपुर अग्रिम आदेशों तक मुख्य अभियंता, जल संसाधन संभाग, जोधपुर का कार्य भी सम्पादित करेंगे।

अन्य खबरें  विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कार्य हो

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News