महंत कैलाश शर्मा ने की राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ की वेबसाइट लॉंच  खिलाड़ियों !

On
महंत कैलाश शर्मा ने की राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ की वेबसाइट लॉंच  खिलाड़ियों !

प्रशिक्षकों व रेफ़रीज़ का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ! 

जयपुर, 11 सितम्बर। बुधवार को जयपुर में मोटी डूँगरी गणेश मंदिर प्रांगण में मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ की वेबसाईट लॉंच की। इस अवसर पर यूनियन फुटबॉल क्लब, जयपुर के अध्यक्ष प्रताप भानु सिंह शेखावत, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह खंगारोत, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह व भारतीय हैंडबॉल टीम के कोच प्रियदीप सिंह भी मौजूद थे। 

12464a7d-5a31-4688-b0c3-cd6120ad1722

अन्य खबरें  विद्युत गृहों ने किया अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन

यश प्रताप सिंह ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व रेफ़रीज़ को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। अब से सभी स्टेट चैम्पियनशिप्स मिनी, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर में केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकता है। इस रजिस्ट्रेशन से सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व रेफ़रीज़ को पिन नंबर मिलेगा। बिना पिन नंबर वह किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता। 

अन्य खबरें राज्य सरकार के जिले रद्द करने के अदूरदर्शी फैसले के दुष्परिणाम सामने आने लगे -गहलोत 

fcd70ad4-ca14-4447-874a-14dcb656fdd8

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा लाए सोशल मीडिया के लिए नव प्रसारक नीति

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में राज्य हैंडबॉल संघ के इतिहास के साथ साथ उपलब्धियों, पदाधिकारियों की सूची, ज़िला संघों की जानकारी, महाराणा प्रताप व गुरु वशिष्ठ पुरस्कार विजेताओं के नाम आदि की भी जानकारी है। 

यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान का मूल निवासी ही इसमें रजिस्टर्ड हो सकेगा। इस वेबसाइट के माध्यम से ही खिलाड़ी स्वयं अपना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सर्टिफिकेट ऑनलाइन निकाल सकेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News