इजराइल ने हिजबुल्लाह का एक और कमांडर मार गिराया, गाजा में हमास के तीन आतंकी ढेर

By Desk
On
  इजराइल ने हिजबुल्लाह का एक और कमांडर मार गिराया, गाजा में हमास के तीन आतंकी ढेर

बेरूत । लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में हुए इजराइल के हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर मारा गया। इजराइल के सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि मारा गया कमांडर सुहैल हुसैनी ईरान समर्थित-पोषित आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के रसद, बजट और प्रबंधन का काम देखता था। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने इसकी पुष्टि की है। उधर, गाजा में हुए इजराइली हमले में हमास के तीन आतंकी मारे गए।

आईडीएफ ने कहा है कि हुसैनी ईरान से लाए गए अत्याधुनिक हथियारों का वितरण समूह की इकाइयों को करता था। वह आतंकवादी समूह की सैन्य परिषद का सदस्य था। उल्लेखनीय है कि इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह का सरगना सैय्यद हसन नसरल्लाह भी ढेर हो चुका है। उसके बेटा-बेटी और कई शीर्ष कमांडर मारे जा चुके हैं।

अन्य खबरें  ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

इस बीच हिजबुल्लाह ने फिर कहा कि जब तक गाजा पट्टी में इजराइल और आतंकी संगठन हमास में संघर्ष विराम नहीं होता तब तक वह इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमला करता रहेगा। आईडीएफ के एक्स हैंडल में कहा गया है कि ताजा हमले में सात अक्टूबर, 2023 के नरसंहार में शामिल हमास के तीन आतंकवादी गाजा में मारे गए। तुर्किये ने लेबनान से अपने 2,000 नागरिकों को निकालने के लिए नौसेना के जहाज भेजने का फैसला किया है।

अन्य खबरें  इंफाल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

लेबनान के अल-मनार समाचार चैनल के अनुसार इजराइल के हमलों में बेरूत के दक्षिणी उपनगर, दक्षिण और बेका क्षेत्र में अनगिनत घर नष्ट हो गए हैं। इजराइल ने लेबनान के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाया गया है।

अन्य खबरें  दक्षिण कोरिया में महाभियोग पर महासंग्राम, सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हून का इस्तीफा

सोमवार शाम इजराइल ने अदलून और अंसारियाह के बीच दीर तकलिया के साथ जौतार अल-शरकिया, अल-बिसारियाह, अल्मा अल-शाब, टायरा, अल-शैतिया और अल-दुवेर शहरों पर हमले शुरू किए हैं। इन हमलों से अल-खियाम शहर भी प्रभावित हुआ है। इजराइल ने बुर्ज अल-शामली के बाहरी इलाके और अल-खियाम शहर के अलावा अलमा अल-शाब, नकौरा सहित बिंट जेबील जिले के कई गांवों में बमबारी की है। इस हमले में पश्चिमी बेका क्षेत्र में दो नागरिक मारे गए।इजराइली युद्धक विमानों ने कलिया शहर में एक घर पर हमला किया।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,083 और घायलों की संख्या 9,869 है। हिजबुल्लाह ने लेबनान से सोमवार आधी रात बाद इजराइल के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया। हिजबुल्लाह के सैन्य मीडिया ने कहा है कि तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया गया। इस हमले में इजराइली सैन्य खुफिया यूनिट 8200 के गिलिलोट बेस को निशाना बनाया गया। इजराइल के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि लेबनान से तेल अवीव की ओर दागे गए कई रॉकेट को निष्प्रभावी कर दिया गया। हिब्रू मीडिया के अनुसार तेल अवीव पर सोमवार रात गाजा, यमन और लेबनान से मिसाइल दागी गईं। हिजबुल्लाह ने रात 12:05 बजे से सुबह पांच बजे तक रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध ! शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध !
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटा दी है. हालांकि, तबादला नीति के अंतिम रूप में आने...
राष्ट्रीय एकता शिविर में जींद की अंजु व निशु ने किया शानदार प्रदर्शन
किसान 31 तक करा सकेंगे फसल बीमा, प्रीमियम की दर निर्धारित
आईआरसीटीसी प्रयागराज में विकसित कर रहा है टेंट सिटी - कुंभ ग्राम
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाः ऑटोरिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी जानकारी
34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव : नाै जनवरी से 19 जनवरी तक
शाहपुरा में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला फूंका