जहां पानी की धार बही, वहां जहरीली गैस के रिसाव, जमीन धंसने की आशंका

By Desk
On
  जहां पानी की धार बही, वहां जहरीली गैस के रिसाव, जमीन धंसने की आशंका

जयपुर । जैसलमेर में जिस जगह पर धरती से पानी की धार फूट पड़ी थी, उस जगह धमाके हो सकते हैं। वहां जहरीली गैस के रिसाव की आशंका है। जमीन धंस सकती है। इसलिए धरती में समाए ट्रक और बोरिंग मशीन निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी नहीं चलाया जा रहा है। ऑयल कंपनी के विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। फिलहाल इस इलाके को खाली करवा लिया गया है। राहत की बात यह है कि रविवार 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे धरती से निकल रही पानी की धार अपने आप बंद हो गई है।

जैसलमेर के मोहनगढ़ स्थित चक-27 बीडी के 3 जोरा माइनर के पास 28 दिसंबर की सुबह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खुदाई की जा रही थी। करीब 850 फीट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा था। पानी की धारा जमीन से चार फीट तक ऊपर उठती रही थी।

अन्य खबरें  हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का झंडा शनिवार को चढ़ेगा

पानी के प्रेशर के कारण मौके पर करीब 20 फीट चौड़ा गड्‌ढा बन गया है। 28 दिसंबर की ही रात में बोरवेल की खुदाई कर रही 22 टन वजन की मशीन ट्रक के साथ इस गड्ढे में समा गई है। किसी तरह बोरवेल मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई थी।

अन्य खबरें शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध !

29 दिसंबर की रात जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने पानी की धार बंद होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गैस का रिसाव भी बंद हो गया है। ट्रक और मशीन को गड्‌ढे से बाहर निकालने के लिए ऑयल कंपनियों को सूचना दी गई है। उनकी क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

अन्य खबरें  प्रदेश में पौष में सावन सी झड़ी, बारिश संग गिरे ओले

मोहनगढ़ के उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इस जगह पर कभी भी फिर से रिसाव शुरू हो सकता है। ये गैस हानिकारक भी हो सकती हैं। भूमि धंसने और विस्फोट जैसी घटना भी हो सकती है।

कलेक्टर प्रताप सिंह ने घटनास्थल और उसके आस-पास किसी भी सामान्य व्यक्ति-पशुओं के आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। 29 दिसंबर की रात उन्होंने आदेश जारी कर धारा 163 लगाई है। इस आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि इस तरह के हालात में आमजन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए सुथार मंडी के 27 बीडी के आस-पास के क्षेत्र में आमजन के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बहते पानी या गैस के रिसाव के कारण पशुओं या आमजन को नुकसान हो सकता है।

कलेक्टर ने बताया कि ऑयल-गैस कंपनियों की विशेषज्ञों ने जो सैंपल लिया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का काम शुरू होगा। फिलहाल प्रभावित इलाके में सामान्य नागरिकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत  सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार से बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये जाने की...
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा
छह लेन वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर जनता के लिए खुला